दुद्धी-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। भारी गहमा गहमी व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को भाऊ राव देवरस पीजी कालेज छात्रसंघ चुनाव 2022-23 के विभिन्न 7 पदों पर कुल 13 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिसमें अध्यक्ष पद पर 3 , उपाध्यक्ष पद पर 1 , महामंत्री पद पर 3 , पुस्तकालय मंत्री पद पर 1 ,कला संकाय प्रतिनिधि पद पर 3 ,वाणिज्य प्रतिनिधि पद पर 1 , विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर 1 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिला के दिन विभिन्न दलों के उम्मीदवारों ने गर्मजोशी के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपने अपने समर्थकों के साथ जुलूस के साथ महाविद्यालय के प्रवेश
द्वार तक पहुँचे जहाँ से अपने प्रस्तावकों के साथ महाविद्यालय में चुनाव अधिकारी के कक्ष पहुँच कर अपना नामांकन दाखिल किया। एबीवीपी की तरफ से अध्यक्ष पद पर श्यामू कुमार , उपाध्यक्ष पद पर श्रेयांशु अग्रहरी, महामंत्री पद हेतु ऋषभ मिश्रा , कला संकाय प्रतिनिधि पद पर शिवम कुमार व वाणिज्य संकाय पर पीयूष कसेरा ने नामांकन दाखिल किया ,वहीं सपा समर्थित अध्यक्ष पद पर समरजीत अग्रहरी, महामंत्री पद पर विकास यादव ,कला संकाय पद पर शिव कृपाल यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान क़स्बा प्रभारी संजय सिंह मय फोर्स महाविद्यालय गेट पर मौजूद रहें वहीं प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय नामांकन स्थल पर मौजूद रहें। चुनाव अधिकारी मिथिलेश कुमार गौतम ,सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ बृजेश कुमार यादव व संरक्षक प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार ने संयुक्त रूप से बताया कि कल 10 जनवरी को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी उसी दिन 1 बजे वैध नामांकन पत्रों की घोषणा की जाएगी ,12 जनवरी को प्रातः 10 से 1 बजे दोपहर तक नाम वापसी की जाएगी उसी दिन शाम 4 बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी|17 जनवरी को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा तत्पश्चात शाम 4 बजे मतगणना उपरांत परिणामों की घोषणा की जाएगी। तत्पश्चात सभी नव निर्वाचित उम्मीदवारों को शपथ दिलाई जाएगी।