
सर्वेश श्रीवास्तव/संजय सिंह
जनपद में “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के क्रम में आज रविवार को महिला थाना रॉबर्ट्सगंज पर आयोजित परामर्श केन्द्र में थानाध्यक्ष महिला थाना उ0नि0 सन्तू सरोज तथा टीम द्वारा महिला थाना रॉबर्ट्सगंज में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के संम्बंध में 05 जोड़ा पति-पत्नी की समस्याओं को सुना गय़ा जिससे 03 वैवाहित जोड़े राजी-खुशी से आपस में एक साथ रहने के लिए सहमत हो कर घर गए । इसके अतिरिक्त 02 अन्य प्रकरणों में पति-पत्नी को निश्चित तिथि देते हुए उन्हें काउंसलिंग हेतु बुलाया गया । काउंसलिंग के दौरान महिला थानाध्यक्ष द्वारा परामर्श केन्द्र में आये दम्पतियों की पारिवारिक सम्बंधी प्रकरणों में उनकी काउंसलिंग की गयी तथा पति-पत्नी को आपस में विवाद को खत्म कर सुलह-समझौता कराते हुए साथ में रहने हेतु प्रेरित किया गया जिससे दोनों जोड़े हंसी-खुशी साथ मे रहने हेतु तैयार हो गये जिसपर पुलिस द्वारा उन्हें उनके आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी गई । इस मौके पर थानाध्यक्ष महिला थाना उ0नि0 संतू सरोज, काउंसलर सरिता श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव, व हे0का0 मंजू देवी, का0 सीमा देवी आदि उपस्थित रहीं ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal