यूपी पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य का विवरण

लखनऊ। संजय द्विवेदी/सर्वेश कुमार


1.एसटीएफ़ उत्तर प्रदेश की फ़ील्ड इकाई मुख्यालय लखनऊ की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बस अड्डा बाराबंकी के पास से चंदन सिंह गिरोह के सक्रिय सदस्य 20 हज़ार के ईनामी वांछित अभियुक्त जय प्रकाश सिंह उर्फ़ JP उर्फ़ रिंकू सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी ग्राम कांधला पोस्ट सिसवा थाना बांसगांव गोरखपुर को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त के क़ब्ज़े से 2 मोबाइल व 700 रूपये नक़द बरामद किए गए हैं।
2.जनपद सीतापुर थाना कमालपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हज़ार के इनामी अभियुक्त सुधीर पुत्र बृज किशोर निवासी जानकीपुरम विस्तार थाना लखनऊ को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
3.जनपद बरेली थाना भोजीपुरा पुलिस द्वारा जादोपुर तिराहे के पास से गौकशी में वांछित 25 हज़ार के इनामी वांछित अभियुक्त अमिर पुत्र कमाल ख़ाँ निवासी रत्ना चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा बरेली को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
4.जनपद बरेली थाना फ़तेहगढ़ पश्चिमी द्वारा चिटौली अंडरपास ग्राम चिटौली की तरफ़ से 25 हज़ार के इनामी वांछित अभियुक्त नरवीन्द सिंह उर्फ सूसाराम पुत्र रामपाल निवासी ग्राम ढकिया थाना अलीगंज बरेली को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
5.पुलिस कमिश्नरेट आगरा थाना खेरागढ़ व जगनेर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जगनेर मार्ग नगला कमाल तिराहा के पास से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हज़ार के इनामी अभियुक्त गोविंद ठाकुर पुत्र रामवीर सिंह निवासी नौनी थाना जगनेर आगरा को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
6.जनपद मेरठ थाना खरखौदा व SOG की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा डॉक्टर फ़ैजाम क्लीनिक रकाब गंज थाना चाँदनी महल दिल्ली से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25-25 हज़ार के ईनामी अभियुक्त याकूब क़ुरैशी व इमरान क़ुरैशी को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
7.पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा धूम मानिकपुर से गैंगस्टर एक्ट में वांछित दस-दस हज़ार के इनामी अभियुक्त सनोज कुमार व सोनू डेढा को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
8.जनपद अमरोहा थाना डिडौली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नारंगपूर चौराहे के पास से बहाने से लिफ़्ट लेकर हाईवे पर गाड़ी चालक से लूट करने वाले 4 अभियुक्त अब्दुल मोईद ख़ान, शारीब, मेहरीन व माहक रानी उर्फ रजिया को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त गण के क़ब्ज़े से 20, हज़ार रुपये नगद, चार मोबाइल, एक मोटरसाइकिल व एक तमंचा कारतूस बरामद किया गया है।
9.जनपद ग़ाज़ीपुर थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान धामूपुर के पास से उपनिरीक्षक की वर्दी पहन कर विवेचक बन धन उगाही करने वाले फ़र्ज़ी उपनिरीक्षक अभियुक्त संजय कुमार पुत्र स्वर्गीय हरिकिशुनराम निवासी ग्राम धरिया थाना मरदह ग़ाज़ीपुर को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त के क़ब्ज़े से 1 तमंचा कारतूस, फ़र्जी पुलिस ID कार्ड,1 सेट उपनिरीक्षक की वर्दी, आइपीसी की किताब व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की रसीद बरामद की गई है।
10.जनपद कुशी नगर थाना खड्डा पुलिस द्वारा सालीकपूर के पास से दो शराब तस्कर अभियुक्त किसन उर्फ कृष्णा व उत्तम सिंह को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त गण के क़ब्ज़े से एक ट्रक व अंग्रेज़ी शराब भिन्न भिन्न ब्रांड की 3972 बोतल बरामद की गई है।
11.पुलिस कमिश्नरेट आगरा थाना जॉर्जटाउन एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे लाइन के पास से अंतरराज्यीय चोरी लूट करने वाले 5 अभियुक्त सुमिरन कोल, आशीष कुमार, शनि कुमार, जावेद अख़्तर व कमलेश सोनी को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तगण के क़ब्ज़े से 4,लाख26, हज़ार रूपए नगद, एक स्कूटी, एक पल्सर, दो लैपटॉप, नौ मोबाइल, तीन तमंचा कारतूस व सोने चाँदी के आभूषण बरामद किए गए हैं।
12.जनपद सीतापुर थाना कमालपुर व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा गैंगस्टर अभियुक्त जितेन्द्र ,रामू भार्गव व राजेश कुमार बाजपेई के द्वारा अवैध कृत्यों से अर्जित की गई अचल संपत्ति की क़ीमत 1,50,16,682 रुपया को गैंगस्टर एक्ट की धारा चौदह एक के तहत कुर्क किया गया है।

Translate »