प्रसूताओं को टमाटर का चोखा व रोटी खिलाने के मामले को संज्ञान ले पहुँचे अस्पताल
अस्पताल में साफ सफाई को नियमित कराने के दिये निर्देश

दुद्धी-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चांद प्रकाश जैन ने शनिवार की दोपहर सीएचसी दुद्धी का औचक निरीक्षण किया ,निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मरीज़ो के भर्ती के जनरल वार्ड इमरजेंसी कक्ष ,एनआरसी सेंटर आदि का बारी बारी से निरीक्षण कर मरीज़ो का हाल जाना। उन्होंने चिकित्साधीक्षक डॉ शाह आलम से प्रसूताओं को टमाटर का चोखा रोटी खिलाये जाने का मामले की जानकारी ली और इसे

घोर विभागीय लापरवाही बताया कहा इस प्रकार के कृत्य से सरकार की बदनामी हो रही है जो बर्दास्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने इस प्रकार की लापरवाही को पुनरावृति नहीं करने की बात कही। उन्होंने चिकित्साधीक्षक श्री अंसारी को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि यह अस्पताल आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में है जहाँ भोली भाली आदिवासी जनता इलाज के लिए आती है साथ ही पड़ोसी राज्यों के मरीज भी उपचार हेतु आते हैं ,जिन्हें बेहतर उपचार मुहैया कराया जाए इसमें लापरवाही क्षम्य नही की जाएगी, उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई नियमित करवाये जाने की बात कही। इस मौके पर मंत्री वाल्मीकि त्रिपाठी के पीएस शशिभूषण मल के साथ शिवप्रताप उर्फ रिंकू सिंह मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal