सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर सी एस आर बालिका सशक्तीकरण अभियान पुनश्चर्या कार्यशाला के प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने एवं उनसे चर्चा करने हेतु श्री राम किशन मीणा, क्षेत्रीय श्रम आयुक्त एवं दीपेन्द्र मोहन वर्मा सहायक श्रम आयुक्त एनटीपीसी सिंगरौली पधारे। अतिथिगण के साथ शीतकालीन बालिका सशक्तीकरण अभियान -2022-23 पुनश्चर्या कार्यशाला बैच की बालिकाओं के साथ इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया।
एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा सीएसआर के तहत गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शीतकालीन सत्र के तहत 3 जनवरी से 10 जनवरी-2023 तक बालिका सशक्तीकरण अभियान पुनश्चर्या कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत आस-पास के गाँव कोटा, तारापुर, रणहोर, लोझरा, चिल्काडांड, कोहरौल में छठी कक्षा में अध्ययनरत 120 बालिकाओं को सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार के व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे हैं ।
पुनश्चर्या कार्यशाला के अवसर पर राम किशन मीणा ने एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा सीएसआर के अंतर्गत आसपास के समुदायों की वंचित ग्रामीण बालिकाओं के उत्थान हेतु आयोजित बालिका सशक्तीकरण अभियान की सराहना की । उन्होंने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए उनके व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा, खेलकूद, नृत्य, योग आदि का प्रशिक्षण प्रदान करना एक बड़ा सार्थक कदम हैं ।
दीपेन्द्र मोहन वर्मा ने एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा बालिका सशक्तीकरण अभियान के तहत बालिकाओं के समग्र व्यक्तित्व विकास हेतु खेल, नृत्य, गायन आदि से संबंधित विभिन्न प्रशिक्षण प्रदान करके के लिए बधाई दी। उन्होंने सीसीटीवी के माध्यम से 24×7 निगरानी, सुरक्षा महिलाओं की तैनाती, बालिकाओं को शैक्षणिक प्रशिक्षण के अलावा वार्डन, सुरक्षा कर्मचारी, उच्च गुणवत्ता वाला पौष्टिक भोजन, शीतकालीन प्रशिक्षण पोशाक आदि प्रदान करने के लिए भी एनटीपीसी सिंगरौली की सराहना की।
श्री राम किशन मीणा एवं दीपेन्द्र मोहन वर्मा द्वारा बालिका सशक्तीकरण अभियान हेतु कंट्रोल रूम, क्लास रूम, सभागार, छात्रावास आदि का भी निरीक्षण किया गया एवं संतुष्टि व्यक्त की गई ।
परिचर्चा के दौरान जेम -2022-23 बालिकाओं द्वारा बालिका सशक्तीकरण अभियान-2022-23 पुनश्चर्या कार्यशाला में पढ़ाए जाने वाले विभिन्न विषयों के बारे में बताया गया एवं उनके समग्र विकास हेतु एनटीपीसी सिंगरौली को इस अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया गया।
तद्पश्चात राम किशन मीणा, दीपेन्द्र मोहन वर्मा द्वारा जेम-2022 प्रतिभागियों के साथ भोजन कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया ।
इस अवसर पर बिजॉय कुमार सिकदर (मानव संसाधन विभाग प्रमुख), रजनीश कुमार खेतान, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), कुमार आदर्श, कार्यपालक (सीएसआर), एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें।