तीन दिनों के बाद दिनकर का हुआ दीदार
हाड़ कपाऊ ठंड और शीतलहरी लहरी की चपेट में सोनांचल
प्रशासन ने भी ठंड के बचाव हेतु अलाव जलवाने शुरू किए
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। वर्ष 2022 के अलविदा होते ही नूतन वर्ष 2023 के अगवानी के जश्न का मंजर इस बार बीते रविवार से ही कड़कड़ाती ठंढ और शीतलहरी के कारण हर तरफ फीका फीका रहा।पारा का मिजाज 5 सेंटीग्रेड तक खिसक जाने और हाड़ कपाने वाली सर्द हवाओं के बीच भाष्कर का उदय न होना आम जनजीवन की जिंदगी पर भारी पड़ रहा था। लोग बाग ठंड से निजात पाने हेतु घरों में दुबक गए थे या तो साजन के नीचे आग के सहारे जिन गुजारने को मजबूर हो गए थे। इसी बीच गुरुवार को जब दिनकर
उदित हुए तो लोगों को तीन दिन बाद थोड़ी राहत मिली । ईश्वर प्रसाद पीजी कालेज देउरां राजा,पसही कला की प्रबंध समिति
के संरक्षक प्रगतिशील किसान 65 वर्षीय पंडित हेमनाथ पाण्डेय गुरुवार को भगवान भास्कर के प्रकाश से प्रसन्न नजर आए । उन्होंने बरामदे में सूर्य के प्रकाश का आनंद लेते हुए कहा कि “चाय की मीठी चुस्की जैसी लगती धूप से थोड़ी राहत मिली है”। सोनांचल में ठंढ के कारण प्राइमरी से जूनियर हाई स्कूल तक के बच्चों के लिये अवकाश घोषित हो गया,लेकिन इण्टर और डिग्री कालेजों में शिक्षण कार्य चल रहे हैं ।शीतलहर और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित है । खेती किसानी का काम अव्यवस्थित हो गया है । ठंढ लगने के कारण चतरा ब्लॉक के पुरना गाँव के राजेश द्विवेदी बीमार हो गए थे, यह एक उदाहरण है । इसी तरह से जनपद के विभिन्न अंचलों में कई लोग ठंढ से प्रभावित हैं । कामकाजी लोगो को बाइक या ऑटो से आने जाने की मजबूरी है । इसकी वजह से लोग ठंढी से परेशान हैं । दिहाड़ी पर काम करने वाले श्रमिकों , फड़ लगाकर पटरी पर सामान बेचने वाले पटरी व्यापारियों का काम काज बुरी तरह से प्रभावित हुआ है । ठेला , खुम्चा , फेरी , रेहड़ी आदि के जरिए रोजी रोटी कमाने वालों के लिये भी नया साल शुभ नही साबित हुआ । धुप निकलने से आज थोड़ी
राहत तो मिली है, लेकिन मौसम की भविष्यवाणी पर नजर जाती है तो साफ समझ में आता है कि अभी गलन और बढ़ेगी । सर्दी में अभी इज़ाफा होने वाला है । यही स्थिति जनपद के म्योरपुर , बभनी , दुद्धी , चोपन , कोन ,नगवां , चतरा , राबर्ट्सगंज , घोरावल और करमा ब्लॉक की सभी 629 ग्राम पंचायतों के सभी 1600 राजस्व गाँवों के लगभग 18 लाख लोगों की है। इसमें औद्योगिक वस्तियां अनपरा , रेनुसागर , रेनुकूट , शक्तिनगर , बीजपुर , डाला , चुर्क समेत एक मात्र नगर पालिका परिषद और सभी नगर पंचायतों में निवास करने वाले लोग शामिल हैं । हालांकि शीत लहरी के मद्देनजर प्रशासन की ओर से भी अब कदम उठाए गए हैं और जगह-जगह अलाव जलवा ने तथा ग्रामीण अंचलों में कंबल आदि का वितरण करवाने की मुहिम का आगाज किया गया है।