सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर द्वारा सीएसआर के तहत गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शीतकालीन सत्र के तहत 3 जनवरी से 10 जनवरी-2023 तक बालिका सशक्तीकरण अभियान पुनश्चर्या कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस शीतकालीन सत्र बालिका सशक्तीकरण अभियान पुनश्चर्या कार्यशाला का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री बसुराज गोस्वामी, कार्यकारी निदेशक, श्रीमती जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा-वनिता समाज, श्री सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), सभी महाप्रबंधकगण, वनिता समाज की वरिष्ठ सदस्याओं, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधिगण एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं एनटीपीसी गीत समवेत स्वर में गाने के साथ किया गया। तत्पश्चात बालिका सशक्तीकरण अभियान के उद्घाटन व बालिकाओं के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि श्री बसुराज गोस्वामी , सभी वरिष्ठ गणमान्य अतिथियों एवं जेम बालिकाओं द्वारा केक काटा गया।
इस अवसर पर श्री बसुराज गोस्वामी द्वारा ने अपने संबोधन में सभी बालिकाओं से कहा कि वे बालिका सशक्तीकरण रिफ्रेशर वर्कशॉप अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं एवं अपना समग्र व्यक्तित्व विकास कर अपने परिवार, समाज एवं एनटीपीसी का नाम रोशन करें| उन्होंने सभी शिक्षकगण एवं जेम कोरडीनटोर्स से भी अनुरोध किया कि वे सभी बालिकाओं में पर्याप्त साहस और आत्मविश्वास भरें एवं उन्हें भविष्य के लिए पूर्ण रूप से सुशिक्षित बालिका के रूप में तैयार करें।
श्रीमती जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा , वनिता समाज द्वारा अपने उद्बोधन में बालिका सशक्तीकरण के महत्व पर ज़ोर डालते हुए सीएसआर पहल के अंतर्गत ग्रामीण बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा आयोजित इस बालिका सशक्तीकरण अभियान की सराहना की गयी। उन्होंने कहा कि एक विकसित समाज हेतु महिलाओं का विकसित होना बहुत जरूरी है एवं उन्हे गर्व है कि एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा इस दिशा में अनेकों सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं।
इस सुअवसर पर मई-जून 2022-23 में आयोजित बालिका सशक्तीकरण अभियान के तहत ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में चयनित एवं विवेकानंद विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं द्वारा भी अपने अनुभव साझा किए गए एवं एनटीपीसी सिंगरौली को इस सीएसआर योजना हेतु धन्यवाद दिया गया। एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालिका सशक्तीकरण अभियान-2022-23 की चयनित उत्कृष्ट प्रतिभागियों को कक्षा -12 तक नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है|
पुनश्चर्या कार्यशाला के तहत एनटीपीसी सिंगरौली के आस-पास के गाँव कोटा, तारापुर, रणहोर, लोझरा, चिल्काडांड, कोहरौल में छठी कक्षा में अध्ययनरत 120 बालिकाओं को सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार के व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे हैं | इस रिफ्रेशर वर्कशॉप के तहत एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा बालिकाओं के समग्र व्यक्तित्व विकास हेतु आवासीय सुविधा के साथ व्यावहारिक कक्षा का संचालन, व्यक्तित्व विकास संबंधी प्रशिक्षण, खेल प्रशिक्षण,आत्म रक्षा प्रशिक्षण, कला-कौशल विकास संबंधी प्रशिक्षण एवं चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रहीं हैं ।
इस अवसर पर श्री सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), श्रीमती नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी (वनिता समाज), श्री बिभास घटक, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट, एफ़जीडी, एवं टीएस ), श्रीमती शुभ्रा घटक, वरिष्ठ सदस्या, वनिता समाज, श्री ए के सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), श्री प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), वनिता समाज की सम्मानित सदस्याएं, एनटीपीसी के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण, स्कूल प्रधानाचार्य, जेम कोरडीनटोर्स, जेम रिफ्रेशर कोर्स की बालिकाएँ आदि उपस्थित रहें।
इस पुनश्चर्या कार्यशाला के उदघाटन कार्यक्रम का समापन श्री रजनीश कुमार खेतान, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन ) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का आयोजन श्री ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), श्री कुमार आदर्श, कार्यपालक (सीएसआर), सुश्री रिंकी गुप्ता, कार्यपालक (नैगम संचार) एवं उनकी कुशल टीम द्वारा किया गया।