यातायात नियमों के पालन हेतु चलाया जायेगा विशेष जागरूकता अभियान: डीएम
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा है कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के पालन के सम्बन्ध में जनमानस में जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से 05 जनवरी से 04 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जायेगा। उपरोक्त अवधि में

प्रत्येक दिन सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन के सम्बन्ध में जनमानस को जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी क्रम में सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के पालन हेतु जनमानस को जागरूक करने हेतु 05 जनवरी को संतकीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। उक्त जागरूकता में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ ही छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग शामिल होंगें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal