संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क (सोनभद्र)। चुर्क चौकी अंतर्गत पुलिस लाइन चुर्क में तैनात मेस संचालक पुलिसकर्मी की सन्दिग्ध परिस्तिथियों मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखनाथ पुत्र स्व.भुनेश्वर राम उम्र 53 वर्ष जो पुलिस लाइन चुर्क में तैनात थे तथा मेस संचालन का कार्य कर रहे थे पुलिस लाइन से एक किलोमीटर दूर सड़क किनारे गिरे पड़े थे मौके से पास में आलू व बैगन गिरा था घटना की सूचना चुर्क चौकी प्रभारी को दी गई चुर्क चौकी प्रभारी सूचना मिलते ही वहां पहुंचकर उसको उठाकर तुरंत जिला अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस लाइन में इसकी खबर पहुंचते ही पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया उनके परिवार जन को उनकी मौत की खबर भेजी जा चुकी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal