ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज थाना क्षेत्र के मुडीसेमर रोड कल्याण मंडप के समीप मल्टी हेल्थ डी जिम का शुभारंभ सोमवार को हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य

विंढमगंज प्रतिनिधि राधेश्याम पनिका व विशिष्ट अतिथि के रु में पूर्व प्रधान पवन रजक ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शरीर में स्वच्छ मन का वास होता है। उन्होंने लोगों से इस भाग दौड़ की जिंदगी में जीम का लाभ उठाकर अपने


शरीर को स्वस्थ रखने की बात कही। उन्होंने मौजूद लोगों से जीम का भरपूर आनंद उठाने का कहा। वहीं जीम के निदेशक सब्लू खान ने कहा कि विंढमगंज बाजार का एक मात्र जीम है जो पूरी तरह सुरक्षा युक्त है और महिला-पुरुष दोनों इसका लाभ उठा सकते है। मौके पर ट्रेनर सगीर खान ,हसीब खान, गोल्डन जयसवाल, विनोद पासवान ,डब्लू खान , परसुन , सुधीर पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।