शीत लहर ठण्ड से आम जनमानस हुआ बेहाल, अलाव जलाने की मांग।

गुरमा~सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा नगर पंचायत आस पास के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों भंयकर शीत लहरी ठण्ड हवाओं से आम जनमानस के साथ पशु पक्षी भी बहाल हो गए हैं। आज तीसरे दिन भी सुर्य न निकलने से बड़े बुजुर्ग बच्चे दिन भर घरों में दुबके रहे वहीं गरीब निरिह तिहाड़ी मजदूरो का कार्य भी प्रभावित हो गया है। इतने ठंड शीतल लहर पड़ने के बावजूद भी आज तक नगर पंचायत में अलाव जलाने की ब्यवस्था नहीं हुई है। जिससे नगर वासियों समेत राहगीर जिला कारागार के मुलाकाती करने वाले भी महिला पुरुष बच्चे सभी शीत लहर ठण्ड से परेशान हैं। उक्त सम्बंध में राज कुमार,रिंकू इरशाद खान, एस के गुप्ता, अनिल तिवारी मोहन थापा नितिश कुमार इत्यादि लोगों ने नगर पंचायत के सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से अविलंब अलावा जलाने की मांग की है। जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके। उक्त सम्बंध में अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार से सेल फोन से जानकारी चाही तो मोबाइल से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।

Translate »