बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु किया गया प्रशिक्षण का आयोजन

सर्वेश श्रीवास्तव/संजय सिंह

आज सोमवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला/ प्रशिक्षण का किया गया आयोजन जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बाल विवाह व बाल अधिकार के मुद्दों पर चर्चा कर विस्तृत जानकारी दी गई। ओम प्रकाश त्रिपाठी सदस्य किशोर न्याय बोर्ड द्वारा पॉक्सो एक्ट व जे0 जे0 एक्ट के बारे में जानकारी दिया गया साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डाला गया राजेश चौबे सचिव

सोनभद्र विकास समिति द्वारा बाल विवाह बाल तस्करी के बारे में विस्तृत जानकारी एवम उसके दुष्परिणाम के बारे में बताया गया अखिल नारायण देव पाण्डेय अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा बताया गया की बाल श्रम के लिए ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान की आवश्यकता है। राम जी यादव प्रभारी मानव तस्करी रोधी इकाई सोनभद्र द्वारा बाल तस्करी मानव तस्करी के बारे में बताया गया। उक्त प्रशिक्षण में मानव तस्करी रोधी इकाई ,बाल कल्याण समिति ,जिला बाल संरक्षण इकाई ,महिला शक्ति केंद्र,जिला प्रोबेशन कार्यालय, वन स्टॉप सेंटर व संस्थाओ के अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा किया गया

Translate »