- हैप्पी न्यू ईयर का हुआ आदान-प्रदान, पिकनिक स्पॉट रहे गुलजार, व्यंजनों का चखा स्वाद
शाहगंज-सोनभद्र(ज्ञानदास कन्नौजिया)। नूतन वर्ष के आगमन के साथ ही लोगों में उत्साह हो गया है और जमकर जश्न भी मनाने लगे हैं। नए साल के अवसर पर रेस्टोरेंट्स, होटलों, पहाड़ियों, सोन ईको प्वाइंट, कंडाकोट, धंधरौल, अमदह, मुक्खा फाल, नगवां बांध आदि जगहों पर खासकर युवा वर्ग नववर्ष की उमंग में डूबे रहे। मौज-मस्ती में मांस और मदिरा की भी बहार रही। बाटी-चोखा का भी आनंद लिया। इसके अलावा

लोग अन्य तरह के व्यंजनों का भी स्वाद चखा। सोमवार को दूसरे दिन भी तमाम युवाओं ने मौसम में घने कोहरे के बावजूद भी नए साल की खुशियां मनाई। विविध कार्यक्रम भी आयोजित हुए। कोहरे ने भी नए साल का स्वागत किया। इससे नए साल की पहली किरण अर्थात् उदय होते सूरज का दर्शन नहीं हो सका। कहीं-कहीं बाटी-चोखा का दौर चला तो कहीं हल्के-हल्के दारू की शुरूर में लोग झूमते नजर आए। डीजे की धुन और शराब के शुरूर में नव वर्ष के वेलकम की मस्ती में खासकर युवा वर्ग झूम उठे। एकाध पैग लेने वालों ने भी सारी बंदिशें तोड़ छक कर मदिरा हलक के नीचे उतारा। कुछ स्थानों पर वर्ष 2022 की शानदार विदाई और नूतन वर्ष 2023 के जोरदार स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पिकनिक स्पॉट पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। जिनकी निगाहें अराजक तत्वों पर रही। ई-मेल, मोबाइल के माध्यम से भी लोगों ने “हैप्पी न्यू ईयर” तथा “नव वर्ष मंगलमय हो” की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। यह क्रम अभी भी जारी है। युवा अजय त्रिपाठी, रितेश कनौजिया, राकेश यादव, पिंटू मिश्रा, फूलचंद, अजय, चंद्रगुप्त मौर्य, महेश प्रजापति, हितराम, विजय, अनुभव मौर्य आदि कहते हैं कि नूतन वर्ष में सभी खुशहाल रहें और सबका घर-आंगन सुख-समृद्धि से भर जाए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal