नव वर्ष पर फासिल्स पार्क में पर्यटकों का लगा जमावड़ा

फासिल्स पार्क में सुरक्षा एवं स्वच्छता के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस, पीएसी व वन महकमा रहीं तैनात।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के शुभ अवसर पर अपने जनपदों समेत अन्य जनपदों के पर्यटकों के व्दारा फासिल्स पार्क घुमने पिकनिक मनाने मौज मस्ती के साथ मंदिरा सेवन कर रंग रंगीलीया मनाने के मुड में आये थे लेकिन इस वर्ष ऐतिहासिक धरोहर फासिल्स

पार्क के सुरक्षा स्वच्छता अभियान को लेकर वन विभाग ने फासिल्स पार्क में आग जलाने खाना बनाने के साथ मंदिरा सेवन करने वालों पर पुर्ण प्रतिबंध लग जाने से पर्यटकों में मायुसी छाई रही।फासिल्स पार्क के चप्पे चप्पे पर पुलिस पीएसी एवं पीएसी के जवान तैनात रहे। सायं देर रात तक

पर्यटकों का आवागमन जारी था। उक्त सम्बंध में वन विभाग के वन दरोगा सुरज पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2023 में फासिल्स पार्क में आये पर्यटकों की संख्या लगभग आठ नौ सौ के बीच होगी। नव वर्ष के आंगमन के पूर्व फासिलस पार्क के साफ

सफाई करा दिया गया था।कि आने वाले पर्यटकों को किसी तरह परेशानी न हो। इसी के साथ जंगल में आग जलाना खाना बनाने के साथ मंदिरा सेवन पर भी प्रतिबंध लगाया गया था।
उक्त अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुख्य रूप से चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत, प्रदीप कुमार पाल, वन दरोगा ऋषिपाल सिंह, वनरक्षक आनंद कुमार, वनरक्षक दिलीप कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Translate »