(आदित्य सोनी)
रेणुकूट (सोनभद्र)। विश्व की प्रतिष्ठित एल्युमिनियम उत्पादक कंपनी हिण्डाल्को रेणुकूट को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। जनसम्पर्क क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त कर हिण्डाल्को ने एक बार फिर आदित्य बिड़ला ग्रुप का नाम रोशन किया है। हिण्डाल्को को हिंदी हाउस जर्नल कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ मैगजीन प्रकाशित करने पर यह पुरस्कार दिया गया है। मध्य प्रदेश, भोपाल के मिन्टो हॉल में आयोजित तीन दिवसीय 44वें पीआरएसआई कॉन्फ्रेंस में देश की लगभग 100 से अधिक जानी-मानी प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट कंपनियों ने

प्रतिभाग किया था जिसमें एनटीपीसी, बीपीसीएल, एचपीसीएल, चेन्नई पेट्रो, आईओसीएल, एनसीएल समेत तमाम अन्य कंपनियों ने अपनी हिस्सेदारी निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर श्री विश्वास कैलाश सारंग ने हिण्डाल्को से प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए हिण्डाल्को जनसंपर्क विभाग के डिप्टी पीआरओ प्रशान्त श्रीवास्तव को पुरस्कृत किया एवं कंपनी द्वारा जनसम्पर्क के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर हिण्डाल्को के मुखिया एन0 नागेश, मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख यशवंत कुमार ने अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर हिण्डाल्को जनसंपर्क विभाग को मीडिया प्रबंधन को लेकर नए कीर्तिमान स्थापित करने एवं जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए सम्मानित किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal