विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल ने शौर्य खेल दिवस के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) बुधवार को विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल प्रखंड बीजपुर के तत्वावधान में आओ खेले शौर्य खेल सप्ताह के दौरान बजरंग कब्बड्डी प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन दुदहिया देवी मंदिर के प्रांगण में हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड़,विशिष्ट अतिथि विजय कुमार पटेल व विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री वीरेन्द्र सोनी ने सामुहिक रूप से पूजन अर्चन कर दीप प्रज्वलन और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत कराई।

प्रतियोगिता में कुल छह टीमो ने प्रतिभाग किया पहला मैच आदर्श कबड्डी म्योरपुर व रिहंद नगर के बीच खेला गया जिसमें रिहंद नगर विजेता रही व दूसरा मैच बीजपुर पुनर्वास प्रथम व अम्बेडकर क्लब दनुआ के बीच हुआ जिसमें बीजपुर पुनर्वास प्रथम की टीम विजेता रही तीसरा मैच सूर्या किंग काचन एव आरसीएस सिरसोती के बीच खेला गया जिसमें सूर्या किंग ने जीत हाशिल की।विजेता तीनो टीमो को लाटरी के माध्यम से बीजपुर पुनर्वास फाइनल में पहुंची सेमीफाइनल का मैच रिहंद नगर व सुर्या किंग के बीच कड़ी टक्कर के बीच खेला गया जिसमें रिहंद नगर की टीम ने बाजी मार फाइनल में पहुची।

फाइनल मुकाबले के रोमांचक खेल बीजपुर पुनर्वास व रिहंद नगर के बीच खेला गया जिसमें रिहंद नगर की टीम ने कड़ी टक्कर देते हुए मुकाबले में बाजी मारी।रिहंद नगर की टीम गुरुवार को जिले में कड़ी टक्कर देने जाएगी।खेल की कमेंट्री श्रीराम यादव व शिवधारी गुप्ता ने की स्कोरर की भूमिका रामजियावन गुप्ता ने निभाई रैफरी की भूमिका श्याम सुंदर यादव व रामानंद यादव ने बखूबी निभाई।इस मौके पर जिला संयोजक बजरंग दल संदीप गुप्ता,बसंत लाल पासवान,सहदेव तिवारी, उपेन्द्र प्रताप सिंह,अनिल त्रिपाठी, चंदन गुप्ता, अजय गुप्ता शशि गुप्ता, परशुराम पाल के साथ सैकड़ो की संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।

Translate »