समाज कल्याण राज्यमंत्री ने कम्बल बांटकर ज़रुरत मंदो को पंहुंचाई गुनगुनी राहत

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। विकास खण्ड चोपन क्षेत्र के पाँच ग्राम पंचायतो में एक हजार कंबलो का वितरण कर समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड़ और चोपन ब्लाक प्रमुख लीलावती देवी ने ठिठुरती ठंड में जहां ज़रुरत मंदो को गुनगुनी राहत पहुंचाई वहीं कम्बल पाने के लिए उठे हज़ारों हाथों ने उन्हें दुआएं दी। बुधवार को प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ व चोपन ब्लाक प्रमुख लीलावती सिंह द्वारा संयुक्त रूप से बिल्ली मार्कुण्डी ग्राम पंचायत के बारी डाला में असहाय गरीब ग्रामीणों में कंबल वितरण किया गया। समाज कल्याण

राज्य मंत्री संजीव गोंड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से केन्द्र में नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में योगी की सरकार बनी है, तब से गाँव में निवास करने वाले ग्रामीणों के प्रति सरकार की संवेदना भी बढ़ गई है। आगे कहा जो भी योजना सरकार की बन रही है वह गाँव के हालात को देख कर बनाया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक गाँव का विकास हो सके। किसान से लेकर गरीबो के घरो के निमार्ण,मुफ्त राशन, नाली,खडंजा, सीसी रोड़ आदि कार्य गाँव में कराया जा रहा है। मजदूरो का पैसा मजदूरो को मिल सके इस लिए सरकार उनके खातो में सीधे मजदूरी का भुगतान भेज रही है। ग्राम की समस्याओ का समाधान कराने के लिए गाँव में ही समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोगो को दूर न जाना पड़े।
इस दौरान सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ओबरा तहसीलदार सुशील कुमार ने बताया कि ठंड से गाँव के गरीबो को निजात दिलाने के लिए बिल्ली मार्कुण्डी के ग्राम पंचायत बारी,पनारी ग्राम पंचायत के कुम्हिया टोला,कोटा नदी पार पड़रछ,हर्रा व निगाई समेत पाँच ग्राम पंचायतो में एक हजार ग्रामीणों में एक हजार कंबलो का वितरण किया गया। इस मौके पर आशीष कश्यप टाटा चौधरी, प्रदीप निषाद, बबलू निषाद, ओमप्रकाश शर्मा, गुड्डू समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Translate »