खडंजा सड़क निर्माण मे तीन नम्बर के ईट का हो रहा प्रयोग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

मामला भैसा बन्धा से बभनी मुख्य मार्ग तक।

बभनी।विकास खण्ड बभनी के दरनखाड़ भैसाबान्ध मे लोक निर्माण विभाग द्वारा खडन्जा सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसमे मानको की अनदेखी कर सड़क की बुनियाद घटिया ईट से जोड़ी जा रही है।आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क निर्माण को रोक दिया ।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़क निर्माण मे मानको की जाच की माग की है।

बभनी ग्राम पंचायत के दरनखाड़ भैसाबान्ध से अम्बिकापुर बभनी मुख्य मार्ग कर ढेड किमी सड़क निर्माण लोक निर्माण विभाग को करना है।जिसमे मानको की अनदेखी किया जा रहा है सड़़क मे घटिया ईट से सडक़ की बुनियाद भरी जा रही है।आक्रोशित ग्रामीण जवाहिर, प्रमिला, शान्ती देवी, लालचन्द, राजनारायण, प्रदीप,कलामुद्दीन, लालबाबू,अरविंद प्रजापति, अरविंद कुमार,सीता पति,रूपनाथ, मनसाराम, लालता प्रसाद,ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की माग की है।शिकायत पर भाजपा मण्डल मत्री सुधीर पान्डेय व भाजयुमो उपाध्यक्ष सुरेश कुमार भी सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सड़क निर्माण मे पीडब्लूडी के मानक के हिसाब से बालू व सीमेंट का प्रयोग किया जाएगा।वही ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण मे घटिया ईट के साथ सीमेंट और बालू का प्रयोग पर सड़क निर्माण कार्य रोक दिया।ग्रामीणों की माने तो मानको से हट कर काम नही होने दिया जाएगा ।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की माग की है।

Translate »