रासलीला मे फूलों की होलीं खेल रासलीला का हुआ समापन

रासलीला मे श्रृद्धालुओं के राधे-राधे जयकारों से गुजां कस्बा

नम आंखों से वृजवासियों की श्रृद्धालुओं ने दी विदाई

शाहगंज-सोनभद्र। संकट मोचन रासलीला समिति के तत्वाधान में जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण मे चल रहे रासलीला के नौवें व आखिरी दिन सोमवार को सांयकाल मे राधा-कृष्ण व शंकर- पार्वती की झांकी निकालकर ओडहथा हनुमान मंदिर तिराहे से मराची रोड, राजपुर रोड प्राचीन

हनुमान मंदिर व संगम नगर तिराहे तक भक्तों के द्वारा पैदल भ्रमण किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान थानाध्यक्ष संजय पाल ने संभाल रख्खा था। रात्रिकालीन रासलीला समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा सदर विधायक भूपेश चौबे व विशिष्ट अतिथि भाजपा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल रहे। अतिथियों के द्वारा वृज से पधारे कलाकार राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली गई

व कमेटी के द्वारा कार्यक्रम में आऐ हुए अतिथियों का बाल कृष्ण की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। वृदांवन से आऐ हुए स्वामी दाऊदयाल उपाध्याय के सानिध्य में कलाकारों के द्वारा रासलीला मे लीला का मंचन किया गया। रासलीला के आखिरी दिन हजारों की संख्या में श्रृद्धालुओं की भीड़ उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रुप से कमेटी के

संरक्षक चन्द्र शेखर सिंह, अध्यक्ष मनोज केसरी, श्री प्रकाश सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव, विमलेश सिंह पटेल, रिंकू लाल, आलोक पटवा, रोहित सिंह पटेल, संतोष वर्मा, सुनील मौर्या, सूरज सोनी, छोटू पटेल, रोहित सिंह, आकाशबली सिंह, सुनील मौर्या, सुजीत, सुशील सिंह सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। रात्रिकालीन रासलीला मे सुरक्षा व्यवस्था मे लगें थानाध्यक्ष संजय पाल को कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी संजय सिंह व शाहगंज महिला पुलिस व पुलिस के जवान मुश्तैदी से मौजूद रहें।

Translate »