ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत घिहवी गाँव मे आज दोपहर के बाद गांव में एक बालक की बिजली पोल से उतरे स्पोर्ट स्टे वायर मे बिजली का करंट उतरने के कारण बालक को खेलते समय सपोर्ट वायर संपर्क में आने से मौत हो गयी। घटना से जहाँ परिजनों में कोहराम मच गया वहीं ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसको लेकर बिजली विभाग को पूर्व में अवगत कराया गया था लेकिन समय रहते स्टे वायर में उतर रहे करंट को ठीक नहीं किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम कुमार उम्र लगभग 6 वर्ष पुत्र अखिलेश कुमार अपने बड़े भाई सत्यम के साथ अपने घर के समीप खेल रहा था ,इस दौरान व बिजली खंबे के स्टे वायर की संपर्क में आ गया और छटपटाने लगा , बड़ा भाई ज़ब उसको छुड़ाने की कोशिश की तो उसे भी जोरदार बिजली के करंट का झटका लगा तो उसने फौरन जाकर अपनी माँ को घटना के बावत बताया ,आनन फानन में अचेत बालक को सूखे डंडे से छुड़ाने के बाद परिजन सीएचसी दुद्धी लाये जहाँ चिकित्सक डॉ शाह आलम ने मृत घोषित किया।अस्पताल के मेमो पर घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिस पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण हेतु मर्चरी हाउस भेज दिया। मृतक के पिता शिक्षा विभाग में सरकारी शिक्षक है जो एआरपी पद पर तैनात हैं|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal