महामना मालवीय मिशन के द्वारा धूमधाम से मनाया गया महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) महामना मालवीय मिशन रिहंद नगर द्वारा आज राष्ट्र शिल्पी भारत रत्न महा मना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती समारोह भव्य रुप से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी रिहंद के परियोजना प्रमुख ए के चट्टोपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि वर्तिका महिला मंडल के अध्यक्षा श्रीमती चट्टोपाध्याय, व उनकी पुरी कार्यकारिणी एवं एनटीपीसी के महाप्रबंधक गोपालकृष्णन व आर के सिन्हा,मानवसंसाधन विभाग प्रभारी रविन्द्र सिंह ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। तत्पश्चात मालवीय मिशन के अध्यक्ष अंकुर खरे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और मिशन द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों का विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। तत्पश्चात मालवीय शिशु मंदिर डोडहर एवं गांधी विद्या निकेतन गांधीधाम में स्थित विद्यालय के बच्चे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुति दी गई,जिसमें शिवतांडव नृत्य तथा बाल विवाह पर आधारित लघु नाटक की प्रस्तुति से उपस्थित मुख्य अतिथि सहित सभागार में सभी श्रोताओं को विशेष आकर्षित किया, कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी एवं विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को सीएसआर विभाग एवं वर्तिका महिला मंडल द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं बच्चों को फूड पैकेट भी दिए गए तथा वर्तिका महिला समिति द्वारा सभी बच्चों को स्कूल बैग दिए गए, इसबीच मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में बच्चों द्वारा प्रस्तुती कि भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए मालवीय मिशन द्वारा शिक्षा के साथ साथ संस्कार देने एवम संस्कृति से जुड़े प्रयास को भीं सराहा, उन्होंने मिशन को आगे भरपूर सहयोग देने ब बच्चों को और बड़ा मंच दिलवाने का आश्वासन दिए। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीराम यादव के द्वारा किया गया इस पावन अवसर पर मालवीय मिशन के समस्त कार्यकारिणी , मोतीलाल सिंह राजेन्द्र प्रसाद, ऋषि कांत कुमार आलोक शर्मा विजय गुप्ता संजय कुमार शिक्षक तेजबली चौबे कमलेश एवं शिव प्रसाद यादव , संतोष कुमार मौर्य सद्स्य, अवनीश पांडे कार्यक्रम को सफल एवम सकुशल संपन्न कराने में सक्रिय रहे अंत में मालवीय मिशन के महामंत्री मुकेश कुमार के द्वारा सभी अतिथियों एवं सहयोगियोंको, धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम संपन्न की घोषणा की ।

Translate »