सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।सिंधु विकास समिति के तत्वावधान में सिंधी सभ्यता संस्कृति पर आधारित भव्य सिंधु महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है 31 वर्षों से सिंधु विकास समिति समाज सेवा के साथ ही अपनी संस्कृति को बचाने के लिए अनेकों कार्यक्रम कर चुकी है इसी के तहत सर्व सिंधी समाज को एकजुट करते हुए सिंधु घाटी से जुड़ी सिंधु सभ्यता की उत्थान के लिए सिंधु महोत्सव कार्यक्रम मेहर वर्ग को जोड़ते हुए यह आयोजन हो रहा है ।इस आयोजन में मुख्य रूप से सूफी गायक महेश चंदर व युवा रॉकस्टार विपिन शिवानी जो खास इस आयोजन के लिए मुंबई से आकर अपनी टीम के साथ मनमोहक प्रस्तुति देंगे इन दोनों कलाकारों केकई एल्बम पहले से मार्केट में धूम मचा रहे हैं इसी के साथ साथ सिंधी व्यंजनों का लुफ्त भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे समाज के लोग उठाएंगे। सिंधु विकास समिति उनकी महिला शाखा ऊर्जा द्वारा एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समाज की महिलाएं अपने द्वारा तैयार किए हुए खाद्य सामग्री व वस्त्र परिधान की प्रदर्शनी लगाएंगी जो सुबह 11:00 बजे से शुभ आरंभ होगी और शाम को भव्य सिंधु महोत्सव का शुभारंभ शाम 6:30 बजे गीत संगीत के साथ प्रारंभ होगा।
इस पत्रकार वार्ता को संबोधित संस्था के अध्यक्ष चंदन रूपानी
मुख्य कार्यक्रम सलाहकार हेमन तालरेजा ने किया 7 पत्रकार वार्ता में उपस्थित ओम कीमतानी व ऊर्जा की अध्यक्ष श्रीमती मधु डोडवानी व सचिव वर्षा उपस्थित रही रही।