गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। ऑनलाइन वर्चुअल कवि सम्मेलन बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति पंजीकृत(अन्तर्राष्ट्रीय), बाज़पुर (उत्तराखंड) संस्था के तत्वाधान में 21 अगस्त 2022 से 6 सितंबर 2022 तक आयोजित किया गया जिसमें विश्व के
35 देशों के कलमकारों सहित 3970 प्रतिभागियों ने काव्य पाठ किया। इस कवि सम्मेलन को इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व के सबसे बड़े वर्चुअल 400 घंटे अनवरत चलने वाले कवि सम्मेलन के रूप में दर्ज़ किया गया, जिसमें जनपद सोनभद्र के सुप्रसिद्ध युवा साहित्यकार एवं उत्कृष्ट समाज सेवी, श्याम
बिहारी ‘मधुर’ ने भी अपनी सहभागिता की। साथ ही साथ हिंदी साहित्य को समृद्ध करने में अपने लेखन के माध्यम से उत्कृष्ट अवदान करने हेतु इन्हें बुलंदी परिवार की ओर से ‘साहित्य गौरव’ सम्मान से सम्मानित किया गया। इस सहभागिता से जनपद सोनभद्र का नाम वैश्विक स्तर पर रौशन हुआ। वहीं इस सम्मान के लिए कवि श्याम बिहारी ‘मधुर’ ने बुलंदी परिवार का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है जिसकी सेवा करना हमारा नैतिक दायित्व है। हिंदी भाषा को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसार करना बहुत बड़ी उपलब्धि है।