किसान दिवस पर 32 प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित

मक्का विकास संगोष्ठी आयोजित कर किसानों को दिए गए लाभकारी टिप्स

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयन्ती के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद के 32 प्रगतिशील किसानों को जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल व मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार द्वारा स्मृतिचिन्ह, प्रशस्ति-पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर मक्का विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत मक्का उत्पादकता गोष्ठी में जिला पंचायत अध्यक्ष

राधिका पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले के किसानों ने परम्परागत खेती से हटकर तकनीकी खेती को अपनाया है, जिस कारण तकनीकी विधि से खेती से अच्छी आमदनी की उम्मीद किसानों में देखने को मिल रही है। कहां जिले में कई किसान बागवानी की खेती कर रहे हैं, तो वहीं कुछ किसानों ने ड्रैगन फ्रूट, स्ट्राबेरी, मशरूम आदि की खेती कर अपनी आय को दुगुना किया है, जो प्रशंसा के पात्र हैं। आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ

गंगवार ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तकनीकी विधि से की जा रही खेती जैसे-ड्रैगनफ्रूड के साथ ही स्ट्राबेरी का भी उत्पादन आसानी के साथ किया जा सकता है, जिससे किसानों की आमदनी में काफी बढ़ोत्तरी हो सकती है। आगे कहां इस खेती में कम लागत व कम पानी में अधिक पैदावार कर किसान बन्धु अपनी स्थिति को और मजबूत कर सकते हैं। इस मौके पर प्रगतिशील किसान मानसिंह पटेल द्वारा एक हेक्टेयर में किए गए ड्रैगनफ्रूट की खेती के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि इस खेती से अच्छी खासी मुनाफा होने की उम्मीद है। इसी प्रकार से अन्य प्रगतिशील किसानों ने भी अपने-अपने अनुभवों को उपस्थित किसानों के साथ साझा किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ड्रैगनफ्रूट की खेती से मुनाफा के साथ ही सेहत के लिए भी काफी कारगर है, जिससे इसकी मांग में लगातार वृद्धि हो रही है। इस दौरान जिले के प्रगतिशील किसानों को गेंहूॅ, चना, मक्का, मौन पालन, टमाटर, ड्रैगनफ्रूट, मिर्च, कोया उत्पादन, मछली पालन, दूध उत्पादन आदि के क्षेत्रों में अच्छे कार्य करने पर प्रथम व द्वितीय स्थान का चयन कर क्रमशः सात हजार व पांच हजार रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से किसानों व अन्य लोगों को जानकारी दी गयी। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, वैज्ञानिक डॉ एलपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह,प्रगतिशील किसान बन्धुगण के साथ ही अन्य प्रबुद्धजन व नागरिकगण उपस्थित रहें।

Translate »