सर्वेश श्रीवास्तव/संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में “मिशन-शक्ति” अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति के क्रम में जनपद सोनभद्र के समस्त थानों पर गठित एंटी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों/ प्रमुख चौराहों/ कस्बों/ प्रमुख बाजारों/मन्दिर/शिवालयों/स्कूल/कॉलेजों/कोचिंग संस्थानों/शापिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व

बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया गया। उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता कर आवश्यक हिदायत दी गयी । साथ ही समस्त एंटी रोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों, मिशन शक्ति कक्ष पर उपस्थित बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान

के तहत हेल्पलाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी । इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़कों/शोहदों की चेकिंग कर आवश्यक हिदायत दी गयी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal