प्रधान संघ की टीम ने अधिवक्ता संघ को 1-0 गोल से किया पराजित
तीसरे मैच में बावतपुर ने रेणुकूट को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
विढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। दुद्धी ब्लाक के महुली कस्बे में चल रहे राजा बरियार शाह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट के पांचवें दिन तीन मैच खेले गए। इसमें कटनी, प्रधान संघ और बावतपुर की टीमें विजयी रहीं। पहला मैच एक दिन पहले 1-1 गोल कर बराबरी पर छूटा। कटनी और चंदौली के बीच खेला गया इसमें फर्स्ट हाफ शुरू होते ही चंदौली के चार नंबर खिलाड़ी रेहान ने गोलपोस्ट के भीतर डायरेक्ट शूट कर

खेल में रोमांच भर दिया। कड़ी टक्कर में कटनी के बारह नंबर जर्सी के खिलाड़ी ईशान ने खेल के आखिरी मिनट में चंदौली की ओर गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। मैच रेफरी जमाल अख्तर ने ट्राई ब्रेकर कराने का निर्णय लिया। इस दौरान कटनी की टीम ने चंदौली को 4-3 गोल से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश पा लिया। दूसरे मैच में दुद्धी ब्लाक स्तरीय प्रधान संघ की टीम ने अधिवक्ता संघ को 1-0 गोल से हरा दिया। ब्लाक प्रमुख

रंजना मणि चौधरी ने विजेता प्रधान संघ की टीम के कैप्टन खंड विकास अधिकारी सुनील सिंह के साथ खिलाड़ीयों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तिसरा मैच बावतपुर और हिंडाल्को रेणूकुट के बीच हुआ। इसमें निर्धारित समय सीमा में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। निर्णायक मंडल ने दोनों टीमों के बीच ट्राई ब्रेकर कराया जिसमें बावतपुर ने हिंडाल्को रेणुकूट को 3-1 गोल से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal