ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के आदर्श नगर स्थित सीएससी बाल विद्यालय में बुधवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने खूब मस्ती की। इस मौके पर बच्चों
ने क्रिसमस से संबंधित गानो में डांस किया साथ ही पोस्ट व अन्य प्रतियोगिताएं भी कराई गई। इस दौरान बच्चों के बिच केक काटा गया सभी बच्चों को केक टाफी, वितरण किया गया ।

क्रिसमस गैदरिंग के संबंध जानकारी देते हुए विद्यालय के डायरेक्टर ने कहा कि क्रिसमस आता है और खुशियां लाता है। जीवन को सुखमय बनाने में शांति और अहिंसा का अभूतपूर्व योगदान है शिक्षिका ने कहा कि सीएससी विद्यालय में बच्चों द्वारा क्रिसमस के मौके पर बेहतर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । विद्यालय परिसर में भव्य तरीके गुब्बार से सजावट किया गया था । मौके पर शिक्षिका में सुमन लता,चेल्सी , रिया, मोना,मुस्कान, अजय गुप्ता,अभीषेक, समेत कई लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal