सिगरौली।हिंडालको महान की मानसी महिला मंडल ने जरूरतमंद दिव्यांग बच्चो को बांटे गर्म कपड़े
हिंडालको महान के सी.एस. आर.विभाग व मानसी महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में मानसी महिला मंडल की अध्यक्षा प्रिया सेंथिलनाथ व संयुक्त अध्यक्षा सोमा मुखर्जी ने हिंडालको महान के सी.एस. आर.विभाग के विभाग प्रमुख संजय सिंह के साथ ग्राम कनई में संचालित कृष्णा दिव्यांग आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत तीस दिव्यांग बच्चो को गर्म कपड़ों के साथ साथ मच्छरदानी का वितरण किया। ग्राम कनई में संचालित कृष्णा दिव्यांग विद्यालय में 30 से ज्यादा शारीरिक व मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चे अध्ययन करते हैं ,जिसमे ज्यादातर बच्चे गरीब परिवार से हैं,संस्था के संचालक ने बताया कि वो इस संस्था को संचालन के लिये सामाजिक सहयोग की आवश्यकता है जिससे यह संस्थान सुचारु रूप से चल सके,संस्था के सफल संचालन के लिये हिंडालको महान सहयोग में सहभागिता निभाते हुये इस संस्था के लिये जरूरी चीजे उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। साथ ही मानसी महिला मंडल की अध्यक्षा व संयुक्त अध्यक्षा ने सदस्य चैताली सरकार,महुआ मित्रा के साथ इस विद्यालय में पहुचकर उन्हें ठंढ के मौसम में सुरक्षित रखने के लिये गर्म कपड़े का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान मानसी महिला मंडल ने 30 छोटे-छोटे बच्चों को चॉकलेट,स्वल्पाहार के साथ साथ मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिये मच्छरदानी का भी वितरण किया। इस अवसर पर मानसी महिला मंडल की अध्यक्षा प्रिया सेन्थिलनाथ ने सभी दिव्यांग बच्चो को ठंढ से बचाव हेतु सुझाव दिये और कहा कि हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि ये स्पेशल बच्चे भगवान के भेजे ऐसे बच्चे हैं जिनमे जिज्ञासा के साथ साथ अति तीव्र प्रतिभाओं से भरे परे बच्चे हैं और इन्हें ज्यादा स्नेह की आवश्यकता है।वही कार्यक्रम में मानसी महिला मंडल की संयुक्त अध्यक्षा सोमा मुखर्जी ने कहा कि कार्यक्रम” प्रयास”के माध्यम से आप लोगो की हम मदद करते रहेंगे,आप स्पेशल बच्चे हैं ,ईश्वर ने आपमे कुछ कमी की है तो उसकी भरपाई आपकी सिक्स सेन्स को जागृत कर ,कई अलग प्रतिभा देकर उसकी भरपाई करने का प्रयास किया है,हम सब महिला मंडल के सदस्य व सी.एस.आर.विभाग के सहयोग से मिशन प्रयास के माध्यम से आपके जीवन मे खुशहाली लाने का प्रयास करते रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में सी.एस.आर.विभाग से धीरेंद्र तिवारी,शीतल श्रीवास्तव,बीरेंद्र पाण्डेय,अरविंद व खलालू मौजूद रहे ।