विंढमगंज~सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। दुद्धी ब्लाक के महुली खेल मैदान पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राजा बरियार शाह फुटबॉल टूर्नामेंट का भब्य आगाज किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन दुद्धी विधायक रामदुलार गोड़ ने किया। ततपश्चात मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने राजा बरियार क्लब का झंडा फहराया,ततपश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। श्री विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि यहां के लोगों में खेल के प्रति काफी रूचि है। यहां उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। विलुप्त हो रहे इस खेल को जिन्दा रखकर राजा बरियर शाह कमेटी ने इस
क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुँचे क्रय विक्रय समिति दुद्धी के अध्यक्ष रामेश्वर राय ने कहा यहाँ आयोजित होने वाली फुटबॉल खेल की परम्परा बहुत पुरानी है।इसे अब तक सँजोये रखना काबिले तारीफ है।कहा कि महुली फुटबॉल टीम के खिलाड़ी राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। यहाँ होने वाले खेल का आयोजन अंतर्राज्यीय है। आने वाले समय में इस क्षेत्र में मेरी शुभकामना है कि यहाँ के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करें। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ते रहने की बात कहते हुए आयोजन समिति को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं कमेटी की संरक्षक ब्लाक प्रमुख दुद्धी रंजनामणि चौधरी ने आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि खेल के प्रति लगाव इस गांव की मिट्टी से जुड़ी है।विषम परिस्थितियों में कमेटी पूरी तन्मयता के साथ ऐसे आयोजनों को सम्पन्न कराती है।खेल के प्रति समर्पण की भावना यहाँ गांव वासियों के रग रग में है। उद्घाटन मैच चकन्द स्पोर्टिंग क्लब गया (बिहार) तथा अम्बेडकर क्लब ओबरा(यूपी) के बीच खेला गया। निर्णायक की भूमिका में जमाल अख्तर तथा लाइन्स मैन के रूप में नन्दकिशोर कन्नौजिया तथा राजकपूर कन्नौजिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर अयोध्या प्रसाद गुप्ता, भुल्लू राम कन्नौजिया, राजन चौधरी, रामेश्वर राय, अभय सिंह,अशोक जायसवाल, सेकरार अहमद,संजय कुमार गुप्ता, गुड्डू जौहरी,विरेन्द्र कनौजिया, बुन्देल चौबे, अमित कन्नौजिया, राजकिशोर,मनीष कन्नौजिया सहित हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।