सत्यदेव पांडेय
चोपन(सोनभद्र) – 14 दिसंबर 2022 से 20दिसंबर 2022 तक रेलवे द्वारा वरीय अनुभाग अभियंता विद्युत चोपन चंदन कुमार श्रीवास्तव के अध्यक्षता में अपने पूरे विद्युत विभाग टीम के साथ ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ करते हुए यह तय किया गया की रेलकर्मचारी ऊर्जा बचाने पर ज्यादा से ज्यादा जोर दे। बिजली बचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है साथ ही साथ विभाग का लक्ष्य है कि सी.एफ.एल,टी.फाइव ट्यूब
लाइट,तथा सोडियम लैंपो के स्थान पर कम वाटेज वाले तथा ज्यादा प्रकाश वाले एल.ई.डी सामग्रियों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कराना ही इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है। जिसमें सभी रेलकर्मचारी साथ आए और एकजुट होकर विद्युत बचाने में सहयोग करें और भारतीय रेल और देश दोनों का सहयोग करे ताकि चोपन एरिया भारत में ऊर्जा के क्षेत्र में भी एक नया कृतिमान स्थापित करे। इस दौरान विभागाध्यक्ष के साथ साथ लक्ष्मीरानी, शाकिब खान, ए.के.सिंह,रवि कुमार,सूरज कुमार, मुकेश कुमार, रवि कुमार,गोल्डेन ,गुलशन, रविंदर कुमार सहित सभी रेल कर्मचारी मौजूद रहें।