
सोनभद्र।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) चन्द्र विजय सिंह ने
जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार नगर निकाय सामान्य निर्वाचन,2022 के लिए निर्धारित नामांकन स्थलों पर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि नामांकन स्थल तहसील मुख्यालय घोरावल
के निकाय नगर पंचायत घोरावल के लिए तहसीलदार घोरावल ज्ञानेन्द्र
कुमार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है, इसी प्रकार से नामांकन
स्थल तहसील मुख्यालय राबर्ट्सगंज के नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज व नगर
पंचायत चुर्क-घुर्मा के लिए तहसीलदार राबर्ट्सगंज सुनील कुमार को
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है, इसी प्रकार से नामांकन स्थल
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के नगर पंचायत डाला व नगर पंचायत
चोपन के लिए तहसीलदार ओबरा सुशील कुमार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट
नामित किया गया है तथा नामांकन स्थल तहसील मुख्यालय दुद्धी के नगर पंचायत
दुद्धी, रेनुकूट, पिपरी व अनपरा के लिए तहसीलदार दुद्धी बृजेश वर्मा
को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित
मजिस्ट्रेट नामांकन स्थलों पर उपस्थित रहकर नामांकन दिवस के समय शांति
व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगें तथा भीड़ को व्यवस्थित करायेंगे, जिससे
शांतिपूर्ण ढंग एवं सुचारू रूप से नामांकन सम्पन्न कराये जा सकें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal