ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष उदय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एक शोक सभा आयोजित की गई व ईश्वर से मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर परिवार जनों को इस दुःख की घड़ी में शक्ति देने की प्रार्थना की गई। शोकसभा के पहले अध्यक्ष उदय कुमार जायसवाल ने बताया कि क्लब के वरिष्ठ सदस्य, पत्रकार अजय कुमार गुप्ता की माता जी का निधन आज पूर्वाहन इनके बड़े भाई विजय कुमार गुप्ता निवासी कोन में हो गया है इनकी माताजी बहुत ही मृदुभाषी व मिलनसार थी तथा अपने पैतृक निवास स्थान विंढमगंज रेलवे स्टेशन के पास आने जाने वाले स्थानीय लोगों व परिचितों से काफी घुल मिल करके बातचीत किया करती थी जिसके कारण आज उनके नहीं रहने पर हम सभी लोग मार्महत हैं तथा मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। इस मौके पर प्रभात कुमार, राजेश कुमार, नंदकिशोर, सुमन कुमार, पंकज कुमार, राजेंद्र गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, जितेंद्र गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal