किसान के बेटे का हुआ विद्युत उपखण्ड अधिकारी पद पर चयन

पहली बार की परीक्षा में मिली सफलता


कोन राजकीय इंटर कालेज से की थी प्रारम्भिक शिक्षा

कोन (सोनभद्र)। हौसला बुलन्द हो तो कुछ कठिन नही यह क्षेत्र के सुजीत कुमार पर सटीक बैठती है क्यो की सुजीत कुमार कोन क्षेत्र के किसान चमरू प्रसाद उर्फ पंडा साह के पुत्र ने पहली परीक्षा में विधुत विभाग के उपखण्ड अधिकारी की परीक्षा पास कर सफलता हासिल कर लिया। बता दे कि इनकी

प्रारम्भिक शिक्षा कोन के ही वर्तमान में राजकीय इंटर कालेज से हाईस्कूल उत्तीर्ण हुए थे जो क्षेत्र में इंटर कालेज नही होने पर इलाहाबाद से इंटर व उसके बाद नोएडा से गलगोटिया इंजीनियरिंग कालेज से परीक्षा उतीर्ण की वही दिल्ली रह कर अपनी तैयारी किया और अपने खर्च के लिए वही बच्चो का ट्यूशन किया जिस पर इनकी क्षेत्र में सफलता को लेकर हर्ष व्याप्त है।

Translate »