छात्रावास पढ़ने के लिए निकले दो छात्र गुम, दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग

  • नौगढ़ थाना क्षेत्र के मझिगवां पुल के पास से हुए हैं गायब
  • नौगढ़ क्षेत्र स्थित गोलाबाद छात्रावास में रहते थे दोनों छात्र
  • पिता ने नौगढ़ थाने में अप्लीकेशन देकर गुहार लगाई
  • राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कुसी कैथी गांव के हैं दोनों छात्र
  • लालदत्त उपाध्याय थाने के सामने अप्लीकेशन लेकर खड़े हुए। छात्र आनन्द उपाध्याय व विकास उपाध्याय।
  • सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कुसी कैथी गांव के दो छात्र मंगलवार को दोपहर बाद से ही गुम हो गए हैं। वे नौगढ़ थाना क्षेत्र के मझिगवां पुल से गायब हुए हैं। दोनों नौगढ़ क्षेत्र स्थित गोलाबाद छात्रावास जा रहे थे, क्योंकि दोनों वहीं रहकर पढ़ाई करते थे। जब शाम को छात्रावास में फोन करके पिता ने जानकारी ली तो पता चला कि दोनों छात्र वहां पहुंचे ही नहीं हैं। इसके बाद से पिता व अन्य परिवार के लोग रिस्तेदारी से लेकर हर सम्भावित जगहों पर पता लगाया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। तब मजबूर होकर नौगढ़ थाने जाकर पिता ने वृहस्पतिवार को अप्लीकेशन देकर गुहार लगाई है।
  • दिए प्रार्थना पत्र में राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कुसी गांव निवासी लालदत्त उपाध्याय पुत्र रामचंद्र उपाध्याय ने अवगत कराया है कि उनका बेटा आनन्द उपाध्याय 11 वर्ष व उनके भाई का बेटा विकास उपाध्याय 13 वर्ष 6 दिसंबर को दोपहर करीब एक बजे पढ़ने के लिए नौगढ़ क्षेत्र स्थित गोलाबाद छात्रावास जा रहे थे कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के मझिगवां पुल के पास से दोनों गायब हो गए। जब शाम को छात्रावास में फोन किया तो पता चला कि दोनों नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि नौगढ़ थाने के दरोगा दिन दयाल पांडेय को प्रार्थना पत्र दिया तो वे घटना स्थल पर जांच के लिए रवाना हो गए। दरोगा जी ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही दोनों छात्रों का पता लगा लिया जाएगा। अब देखना यह है कि कब तक सफलता मिलती है। उधर छात्रों के माता-पिता व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Translate »