ओडीएफ फेज 2 के कार्य में रूचि न लेने पर 6 सचिव एवं 1 एडीओ पंचायत को कड़ी चेतावनी जारी
विकास भवन के डीपीआरसी में की गई समीक्षा
कार्य को समय से पूर्ण कराए जाने का निर्देश
स्वच्छ भारत मिशन फेस 2 के अंतर्गत चयनित 32 ग्राम पंचायतों में कार्य को समय से संपन्न कराने के लिए विकासखंड कोन के 6 ग्राम पंचायत, चोपन के 9 , राबर्ट्सगंज के 3, करमा के 2 , घोरावल के 1 एवं नगवा के 1ग्राम पंचायत का चयन माडल बनाए जाने के लिए किया गया है। इस ग्राम।पंचायत में आरआरसी सेंटर, सोक पीट, कंपोस्ट पीट, वर्मी कामपोट पीट, नाली निर्माण के लिए धनराशि शासन द्वारा कार्ययोजना के सापेक्ष उपलब्ध कराया गया है। चयनित ग्राम पंचायतों में कार्य समय से पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया गया है। इन ग्राम पंचायतों में कार्य पूरा कराए जाने के लिए ग्राम प्रधान, सचिव, कंसलटिंग इंजीनियर,खंड प्रेरक, सहायक विकास अधिकारी पंचायत की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित डीपीआरसी सेंटर में जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह द्वारा ली गई। समीक्षा बैठक में विकास खंड कोन की प्रगति अत्यंत खराब पाई गई। विकास खंड में चयनित ग्राम पंचायत बागेसोती, कचनारवा, करइल, कुड़वा निगाई और पीपरखांड एवं चोपन के कोटा और पडरछ, विकास खंड राबर्ट्सगंज के सलखन में कार्य के सापेक्ष भुगतान 0 पाए जाने पर संबंधित 6 सचिव तथा विकास खंड कोन के सहायक विकास अधिकारी पंचायत को नोटिस जारी किए जाने का निर्देश दिया गया। जिला पंचायत अधिकारी विशाल सिंह द्वारा ग्राम पंचायत वार समीक्षा कर माइलस्टोन निर्धारित किया गया जिससे की प्रति सप्ताह की प्रगति की समीक्षा की जा सके जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने सभी को निर्देशित किया कि 7 सप्ताह का माइलस्टोन बनाया गया है सभी कंपोनेंट में सप्ताह वार लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। लक्ष्य के सापेक्ष सभी लोग मिलकर गांव को ओडीएफ प्लस के अंतर्गत मॉडल बनाना सुनिश्चित करें शासन द्वारा प्रति सप्ताह इसकी समीक्षा की जा रही है। ओ डी एफ प्लस के गांव में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। समीक्षा बैठक में संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, सचिव, कंसलटिंग इंजीनियर, खंड प्रेरक एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत और डीसी स्वच्छ भारत मिशन उपाथित रहे।