दिलीप कुमार व राम विलास को मिला मैन आफ द मैच

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिले के घोरावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महुआंव पाण्डेय में बीते एक पखवारे से चल रहे जामवंती पांडेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को ग्रामीण अंचलों के युवा क्रिकेटरों ने खूब पसीना बहाया। बताते चलें कि पहला मुकाबला महुआंव पाण्डेय के युवा क्रिकेटरों की टीम औऱ कुशहरा के टीम बीच खेला गया। महुआंव पाण्डेय की टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 119 रन बनाये। जिसके जवाब में उतरी कुशहरा की टीम 8 ओवर खेल कर मात्र 41 रन ही बना पाए। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच दिलीप कुमार रहे। दूसरा मैच पाताल भैरो स्पोर्टिंग क्लब महुआंव पाण्डेय और ब्रह्मबाबा स्पोर्टिंग क्लब

मुसरधारा के बीच खेला गया । जिसमें पाताल भैरो की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 96 रन बनाये। जवाब में उतरी मुसरधारा की टीम 8 ओवर में सिर्फ 45 रन ही बना पाई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच राम विलाश रहे।
गौरतलब हो कि उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन युवा समाज सेवी व प्रखर वक्ता चंद्र शेखर पांडेय द्वारा युवाओं के उत्साह वर्धन हेतु कराया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र ग्रामीण अंचलों के युवा अपने प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन कर लोगों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर आयोजन समिति के अजय द्विवेदी, दीपक शर्मा, प्रदीप तिवारी, प्रदीप विश्कर्मा, गुड्डू जायसवाल, जितेंद्र लाइनमैन , अभिषेक द्विवेदी, निखिल द्विवेदी, नीरज गौतम, राजन गौतम, सुरेंद्र गौतम, गवर्नर ,रामकेश कुशवाहा, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Translate »