कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ होते हैं: रोशन अली

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेसियों की हुई महत्वपूर्ण बैठक

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर रविवार हुई बैठक में सोनभद्र अल्पसंख्यक विभाग शहर और जिले के चेयरमैन नियुक्ति के संदर्भ में विचार विमर्श के साथ-साथ भारत जोड़ो यात्रा एवं स्थानीय निकाय चुनाव पर चर्चा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव प्रभारी सोनभद्र रोशन अली अंसारी व प्रदेश महासचिव इश्तियाक अंसारी मोहम्मद सेराज हुसैन उपस्थित रहे। बैठक मे उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रोशन अली अंसारी ने कहा कि काफी दिनों से अल्पसंख्यक विभाग का जिला व शहर का पद खाली है प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आप लोगों के बीच इस उम्मीद के साथ आया हूं कि जो भी

अल्पसंख्यक विभाग का शहर और जिले का चेयरमैन नियुक्त होगा उससे जिला कमेटी को काफी मजबूती मिलेगी और कांग्रेस पार्टी को आगामी चुनाव में कामयाबी मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने से संगठन कभी मजबूत नहीं हो सकता, कार्यकर्ताओं से ही संगठन चलता है। जिस संगठन में कार्यकर्ताओं का सम्मान घट जाता है वह संगठन काफी कमजोर हो जाता है। इसी क्रम में प्रदेश महासचिव इश्तेयाक अंसारी ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार उत्तर प्रदेश व केंद्र से गई है चारों तरफ भ्रष्टाचारियों का बोलबाला चरम सीमा पर है। इसी क्रम में प्रदेश सचिव मोहम्मद सेराज हुसैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कोई खुशहाल नहीं है, चारों तरफ लूट मचा है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज गौड़ ने कहा कि बहुत मजबूती के साथ स्थानीय निकाय चुनाव लड़ा जाएगा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय राय के आगमन की तैयारी जोर शोर से चल रही है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी हाजी फरीद अहमद, आशुतोष कुमार दुबे , कौशलेश पाठक, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी, पिछड़ा वर्ग प्रदेश महासचिव सेतराम केसरी, सद्दाम हुसैन , बाबूलाल , अमरेश पांडेय, जितेंद्र पासवान, राहुल पटेल, राम रूप शुक्ला, सूरज वर्मा,शीतला पटेल, राजबली पांडेय , लल्लू राम पांडेय आदि शामिल रहे।

Translate »