
बीजपुर(सोनभद्र) थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सिरसोती के टोला नकटू में रविवार की सायं 6:30 बजे बन बैरियर के पास दो मोटरसाइकिल आमने सामने भीड़ गई जिसपे सवार तीन लोग घायल हो गए । दुर्घटना के पश्चात आस पास के लोग मौके पर जुट गए।तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज सिंह ने घायलों को एन टी पी सी रिहन्द के धन्वन्तरि चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के पश्चात गम्भीर रूप से घायल अरबिन्द 28 पुत्र रामधनी नेमना व सुरेश 22 पुत्र देवदास लीलाडेवा को बेहतर इलाज के अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal