22 को होगा मतदान, 23 को मतगणना
- चुनावी सरगर्मी बढ़ी, प्रत्याशियों का समर्थकों के साथ सम्पर्क हुआ तेज
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर में सोनभद्र बार एसोसिएशन के वर्ष 2022-23 के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। फिलहाल शुक्रवार को अध्यक्ष व महामंत्री पद के प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क करते देखा गया। इतना ही नहीं अध्यक्ष व महामंत्री पद के प्रत्याशियों की कचहरी परिसर में जगह-जगह बैनर, पोस्टर, पम्पलेट व होर्डिंग लग गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट सुरेश सिंह ने बताया कि सोनभद्र बार एसोसिएशन के वर्ष 2022-23 के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। 6 व 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच पर्चा का वितरण किया जाएगा। 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 3बजे के बीच पर्चा दाखिल किया जाएगा। 9 दिसंबर को आपत्ति, जांच व प्रत्याशियों के पर्चा दाखिला की सूची जारी की जाएगी। 12 दिसंबर को पर्चा की वापसी के साथ ही वैध प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। 13 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रत्याशियों में वितरण किया जाएगा। 19 दिसंबर को टेंडर मतदान तथा 22 दिसंबर को मतदान एवं 23 दिसंबर को मतगणना एवं विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। इसके बाद एल्डर कमेटी के समक्ष कार्यकारिणी को शपथ दिलाई जाएगी।
इनसेट-
पर्चा शुल्क 1500 से 5000 तक
सोनभद्र। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट सुरेश सिंह ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए पर्चा शुल्क 1500 से 5000 रुपये के बीच है। उन्होंने यह भी बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक 5000 रुपये पर्चा शुल्क है। उसके बाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष व महामंत्री के लिए 4000 रुपये पर्चा शुल्क है। इसी प्रकार से उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष का पर्चा 3000 रुपये,संयुक्त मंत्री 2500 रुपये, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य 2000 रुपये व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य 1500 रुपये पर्चा शुल्क निर्धारित है।
इनसेट-
अध्यक्ष व महामंत्री पद के प्रत्याशियों ने किया सम्पर्क
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर में सोनभद्र बार एसोसिएशन के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही सिर्फ अध्यक्ष व महामंत्री पद के प्रत्याशियों के जरिए समर्थकों के साथ जनसंपर्क शुरू हो गया है। वहीं बैनर, पोस्टर, पम्पलेट व होर्डिंग से भी कचहरी परिसर गुलजार हो गया है। फिलहाल अध्यक्ष पद के लिए पूनम सिंह, नरेंद्र कुमार पाठक, हेमनाथ द्विवेदी, विजय प्रकाश वर्मा व उमेश मिश्रा द्वारा सम्पर्क किया जा रहा है। हालांकि अध्यक्ष पद पर मनोज कुमार पांडेय का भी नाम चर्चा में है। इसी प्रकार से महामंत्री पद पर राजीव कुमार सिंह गौतम, आनन्द कुमार मिश्र, अरुण कुमार सिंघल, शारदा प्रसाद मौर्या के जरिए सम्पर्क किया जा रहा है। हालांकि महामंत्री पद पर अजय दुबे व मनोज दुबे का भी नाम चर्चा में है। फिलहाल पर्चा दाखिला के बाद ही सही प्रत्याशियों के बारे में पता चल पाएगा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal