
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) शनिवार को बिजली कटौती को लेकर एनटीपीसी रिहन्द के प्रबंधन के खिलाफ ग्रामीणों ने डोडहर गेट को जाम कर दिया। सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व पुरुषों ने एनटीपीसी प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले 20 नवम्बर से बिजली की आंख मिचौली चल रही हैं सुबह 5 बजे से दोपहर तक व शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक लाइट कटी रहती हैं न पीने का पानी मिल पा रहा है और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं।

एनटीपीसी के अधिकारियों से बोलो तो सुनने को तैयार नही हैं। स्ट्रीट लाइट उसी दिन से कटी हुई हैं। सूचना पर पहुंचे निरीक्षक(क्राइम)अशोक कुमार यादव ने ग्रामीणों को समझाकर गेट को खुलवा दिया और कहा मैं एनटीपीसी प्रबन्धन से वार्तालाप करके जल्द ही इसका निराकरण कराया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal