सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिले के घोरावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत महुआंव पांडेय गांव में चल रहे जामवंती पांडेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को खजुरौल की टीम और जंग बहादुर इंटर कॉलेज की टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। खजुरौल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 62 रन बनाए, जिसके जवाब में मैदान में उतरी जंग बहादुर इंटर कॉलेज की टीम ने 4 विकेट से मैच को जीत लिया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच सूरज कुमार रहे। बताते चलें कि क्रिकेट प्रतियोगिता का यह आयोजन युवा समाज सेवी व प्रखर वक्ता चंद्रशेखर पांडेय द्वारा अपनी माता जी की स्मृति में कराया जा रहा है। प्रतियोगिता में क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के युवाओं को अपने अपने खेल का प्रदर्शन करने का भरपूर अवसर प्राप्त हो रहा है। इतना ही नहीं आयोजन समिति की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा क्रिकेटर उनको मेडल प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजक समिति के अजय धर द्विवेदी, दीपक शर्मा, प्रदीप तिवारी< अभिषेक द्विवेदी, निखिल द्विवेदी, आलोक द्विवेदी, रामकेश कुशवाहा, नीरज गौतम, दिलीप, गुड्डू जायसवाल, जय प्रकाश, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal