
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। समाजवादी पार्टी की पदयात्रा विभिन्न जनपदों से होते हुए गुरुवार को सोनभद्र पहुंची जिसका रेलवे फाटक के पास निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। पदयात्रा के नेतृत्व करते अभिषेक यादव एवं राघवेंद्र एवं यात्रा में चल रहे अन्य सपा नेताओं का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।पदयात्रा रेलवे क्रॉसिंग से शुरू होकर नगर पालिका क्षेत्र का भ्रमण करते हुए शीतला मंदिर होकर बढौली चौराहे पर पहुंचा

तो वहां आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक यादव एवं राघवेंद्र ने कहा कि समाजवादी पार्टी का यह पदयात्रा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रही है l विजय यादव ने कहा कि यह पदयात्रा हर समाज को जागरूक करने के लिए

निकाली गई है l इस पदयात्रा के माध्यम से आदिवासियों, गरीबों, नौजवानों, मजदूरों, व्यापारियों, किसानों, अल्पसंख्यक और समाज के हर तबके को यह संदेश दिया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार जब जब प्रदेश में बनती है तो सभी वर्ग का जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाकर विकास करती है l पदयात्रा में अन्य जिलों से भी समाजवादियों का हुजूम सम्मिलित रहा। जनपद के सभी कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता गण समाजवादी पार्टी की इस पदयात्रा में बढ़-चढ़कर शामिल हुए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal