पिपरी पुलिस द्वारा गोदाम से चोरी किए गए कपड़ों के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सोनभद्र (सर्वेश कुमार)। शिव कुमार द्वारा गोदाम से कपड़ा चोरी होने के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-162/2022 धारा 380, 411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । इसी क्रम में आज दिनांक 30.11.2022 को थाना पिपरी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं की चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन रेनुकूट पार्किंग स्थल से उपरोक्त चोरी के प्रकरण में संलिप्त अभियुक्तगण साइमन पीटर पुत्र पीटर पाल निवासी पीली कोठी भरौना चौराहा, कोतवाली मिर्जापुर, जनपद मिर्जापुर हाल-पता V मार्ट के पास, रेनुकूट, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र करीब लगभग 22 वर्ष. माइकल पीटर पुत्र पीटर पाल पता उपरोक्त उम्र निवासी 22 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से गोदाम से चोरी की गयी निम्नलिखित कपड़ो को बरामद कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

  1. साइमन पीटर पुत्र पीटर पाल निवासी पीली कोठी भरौना चौराहा, कोतवाली मिर्जापुर, जनपद मिर्जापुर हाल-पता V मार्ट के पास, रेनुकूट, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र करीब लगभग 22 वर्ष ।
  2. माइकल पीटर पुत्र पीटर पाल निवासी पीली कोठी भरौना चौराहा, कोतवाली मिर्जापुर, जनपद मिर्जापुर हाल-पता V मार्ट के पास, रेनुकूट, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।

बरामदगी का विवरण-

  1. स्कूली ड्रेस 13 अदद
  2. बच्चो का स्कूली हाफ पैन्ट 45 अदद
  3. लड़कियो का स्कूल ड्रेस स्कर्ट 25 अदद
  4. पैंट का कपड़ा 8 अदद ।
  5. शर्ट का कपड़ा 11 अदद ।
  6. साड़ी छिटदार अलग अलग पन्नी में 02 अदद
  7. साल 03 पैकेट में
  8. बेडसीट एक पैक में 02 अदद ।
  9. लेडीज स्वेटर 01 अदद गुलाबी सफेद
  10. रेडिमेड पैन्ट/ रेडीमेड शर्ट 28 अदद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –

  1. उ0नि0 शिव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रेनुकूट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
  2. आरक्षी सुनील सिंह यादव, चौकी रेनुकूट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
  3. आरक्षी अनिल कुमार, चौकी रेनुकूट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
Translate »