दुर्घटना में घायलों की सहायता करने वालों को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। यातायात माह का समापन नगर पंचायत डाला के रामलीला मैदान में बुधवार को नेक आदमी, 108 एम्बुलेंस कर्मी, 112 पुलिस बल कर्मियों को सम्मानित करके मनाया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनभद्र पुलिस अधीक्षक डां यशवीर सिंह रहे। जहां सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष मंत्रोंचार के साथ दीप प्रज्ज्वलित व स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करना अति अनिवार्य है, लेकिन लोग नियमों का पालन नहीं करते। ऐसे में दुर्घटनाएं होती हैं और लोगों को अपनी जान
गंवानी पड़ती है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस का दायित्व है कि दुर्घटना मे घायलों का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि पूराने वाहनो का सत्यापन करने के बाद ही खरीदारी करें, मौलिक अधिकारों के प्रति सभी लोगों को जागरूक करें। यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा। विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, एआरटीओ धनवीर यादव, राजेश्वर यादव ,अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक खोसला, मानव संसाधन उपाध्यक्ष पंकज पोद्दार, एडमिन व सीएसआर हेड ऋषि राज सिंह शेखावत, प्रधानाचार्य अतुल पाण्डेय ने संयुक्त रूप से बताया कि दुर्घटना का बचाव जानकारी है, दुर्घटनाओं की रोकथाम आपके जागरूकता के बिना संभव नहीं है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यातायात क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया की हर वर्ष नवबंर माह में यातायात माह मनाया जाता है। जनपद के स्कूल, कालेज, समेत जिले के विभिन्न जगहों पर निंबध, चित्रकला, समान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बीस गुड सेमिरिटन (नेक आदमी) जिसमें क्षेत्रीय पत्रकारों सहित 108 एम्बुलेंस कर्मी व 112 पुलिस बल को अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। आगन्तुक सभी लोगों ने यातायात के नियमों का पालन करने हेतु शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किया और आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक करके यातायात के नियमों को बताया गया । कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी उद्घोषिका सुरसरी ने किया। इस मौके पर यातायात प्रभारी प्रमोद यादव, प्रभारी निरीक्षक चोपन लक्ष्मण पर्वत, डाला चौकी प्रभारी अरविंद गुप्ता, अल्ट्राटेक सुरक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा, हनुमान सिंह, राकेश जायसवाल, सुधीर सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, रामजी दुबे, मनोज तिवारी, राजवंश चौबे, जगदीश तिवारी, नीरज पाठक, डॉ बीपी शर्मा, डॉ ए के गुप्ता, मनोज चौबे समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।