अवैध बालू लोड करके आ रहे ट्रैक्टर को धर दबोचा

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र । स्थानीय वन रेंज के अंतर्गत आति दुरुह, जंगल व पहाड़ों से घिरा ग्राम पंचायत बोधाडीह जो कनहर नदी के किनारे स्थित है इन इलाकों में प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में अवैध बालू खनन करके परिवहन करने वाले ट्रैक्टरों से बालू की बिक्री की जाती है। बीती रात बालू का अवैध खनन व परिवहन करने की सूचना मुखबिर के द्वारा रेंजर मोहम्मद

इमरान खान को मिली जिस पर रेंजर के निर्देशन में वन दरोगा सर्वेश सिंह दिलीप सिंह व सूबेदार भार्गव सुनील कुमार देवचंद ने बोधाडीह के जंगल में कनहर नदी से अवैध बालू लोड करके आ रही उक्त ट्रैक्टर को धर दबोचा तथा थाने पर लाकर धारा 5/26 और 41/42 वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। सूबेदार भार्गव ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर कोन थाना क्षेत्र के केवल ग्राम पंचायत अंतर्गत शिवादामर टोला निवासी श्रीकांत यादव पुत्र सुनील यादव, सुरेंद्र यादव पुत्र जग्गू यादव के द्वारा अवैध बालू का खनन व परिवहन करके बेचा जा रहा था जिनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।

Translate »