हिंडालको महान द्वारा प्रायोजित जिलास्तरीय कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता महारानी स्कूल बरगंवा में सम्पन्न

सिगरौली।हिंडालको महान द्वारा प्रायोजित जिलास्तरीय कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता महारानी स्कूल बरगंवा में सम्पन्न
हिंडालको महान द्वारा ग्रामीण खेलो को बढ़ावा देने के लिये महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में 26 नंवबर से जिलास्तरीय बालक बालिका कबड्डी व खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ ,जिसमें आस पास के विभिन्न विद्यालयो की 22 टीमो ने भाग लिया,जिसका फाइनल मैच बालक वर्ग कबड्डी में महारानी स्कूल बरगंवा व डी.ए.वी. स्कूल कृष्ण बिहार के बीच खेला गया जिसमें डी.ए. वी.स्कूल कृष्ण बिहार की टीम विजयी रही ,वही बालिका वर्ग कबड्डी में सी.एम.राइज स्कूल को हरा कर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तियरा विजेता बनी,खो खो प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल बरगंवा ने शासकीय हाई स्कूल गड़रिया को हरा कर विजयी बनी,बालक वर्ग में खो खो में डी.ए. स्कूल कृष्ण बिहार ने शासकीय स्कूल गोदवाली को हरा कर विजेता बनी, कार्यक्रम के द्वय मुख्य अतिथि हिंडालको महान के परियोजना प्रमुख एस.सेन्थिलनाथ व मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी ने खिलाड़ियों परिचय प्राप्त कर फाइनल प्रतिभागियों को विजयी कप व पारितोषिक प्रदान किया।कार्यक्रम में विजयी खिलाड़ियों व टीमो को पुरुस्कार प्रदान करते हुये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.सेन्थिल नाथ ने कहा कि कबड्डी खेल रोमांच का खेल है। इसमें युवाओं को अपनी ताकत के साथ साथ बुद्घिमता का भी प्रदर्शन करना होता है। युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे न सिर्फ उनकी शारीरिक क्षमता में वृद्घि होगी,बल्कि उनकी बौद्घिक क्षमता में भी विस्तार से होता है। खेल हमेशा एकजुट रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा देता है, जो युवा पीढ़ी के लिए जरूरी भी है। मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी ने ग्रामीण खेलो को बढ़ावा देने के लिये सी.एस.आर.विभाग के संकल्प को दोहराते हुये कहा कि कबड्डी जैसे खेल अब छोटा खेल नही रह गया है,अब यह खेल क्रिकेट की तरह देश विदेश तक धूम मचा रहा है,उन्होंने आयोजन समिति महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल प्रबंधन की सराहना की कहा कि हमें ऐसे आयोजन करके युुवाओं को समय-समय पर ऐसे प्लेटफार्म मुहैया कराना चाहिए, जिससे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य भी बना सकें। वही कार्यक्रम के अंत मे हिंडालको महान के सी.एस.आर.प्रमुख संजय सिंह ने ग्रामीण स्तर के खेलों में हिंडालको द्वारा आगे भी मदद का भरोसा दिलाते हुये जीतने हारने वाले सभी खिलाड़ियों को बेहतर खेल भावना प्रदर्शन के लिये धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में हिंडालको महान के सी.एस. आर.विभाग से धीरेंद्र तिवारी,शीतल श्रीवास्तव, बीरेन्द्र पाण्डेय,खुशबू गुप्ता,अरविंद वैश्य व खलालू भी मौजूद रहे।

Translate »