ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के बुटवेढवा सलैयाडीह के बार्डर में स्थित मैदान में अम्बेडकर युवा क्रिकेट कल्ब बुटबेढ़वा द्वारा आयोजित कॉस्को बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता विशिष्ट अतिथि धरती डोलवा के ग्राम प्रधान सुरेंद्र प्रताप

शामिल हुए। संजय गुप्ता ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों का परिचय लेने के बाद संजय गुप्ता ने सभी को खेल भावना के साथ मैदान में उतरने की बात कही। उन्होंने कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन आता है, जिससे प्रत्येक काम में सफलता मिलती है। आयोजन समिति के सदस्यों ने

कहा कि गांव में यह कई साल से आयोजित की जाती रही है। पहला मैच मंगरदाहा व विंढमगंज के बीच हुआ। मंगरदाहा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 57 रन का लक्ष्य रखा,वहीं विंढमगंज स्टेशन की टीम ने 5 ओवर में ही जीत गई। इस

प्रतियोगिता में विजेता टीम को 10000 नगद पुरुस्कारह और उप विजेता को 5000 पुरुस्कार दीया जाना है। इस मौके पर ओमप्रकाश रावत,राजेश रावत ,संजय डीजे , मोनू जायसवाल बलराम भारती, अमित रोक ,प्रसून भारती ,गांगुली , आदित्य खेल प्रेमी और समिति के समस्त लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal