गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत बेलकप ग्राम सभा में रविवार को संजय सिंह प्रधान के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत मेरी प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी का अभियान चलाया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जिलाधिकारी सोनभद्र के व्दारा ग्रामीण अंचलों में चलाया जा रहा मेरी प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी

के तहत प्रधान व्दारा ग्रामीणों को सिंगलयुज प्लास्टिक और उसके निस्तारण सम्बंधित जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में ग्रामीणों को प्लास्टिक बैग को इधर उधर फेंकने और जलाने से प्रर्यावरण एवं गोवंश को होने वाले भयंकर नुकसान के सम्बंध में महिला पुरुष बच्चों को भी समझाया गया।और ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि अपने घर के बाहर एक बोरी टांग कर अपने घर का सिंगल युज प्लास्टिक को उसी बोरी में एकत्रित करें।बोरी भर जाने पर पंचायत के व्दारा बताये गये निर्धारित स्थान पर निस्तारित करें। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से पंचायत सहायक नमिता मौर्या महेंद्रर सफाई कर्मी, सुनीता वार्ड सदस्य, राजेंद्र यादव, संतोष मौर्या, कल्लु गुप्ता, राधिका यादव इत्यादि महिला पुरुष उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal