लायन्स क्लब द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज द्वारा सद्गुरु सेवा संघ चित्रकूट के सौजन्य से लायंस भवन में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉक्टर यशवीर सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा के यहां

आने से पूर्व आपके बारे में बहुत ही अच्छी फीडबैक मिली तभी मैं आने के लिए अपनी स्वीकृति दिया ,आप दूरदराज से आए ऐसे गरीब मरीजों की सेवा कर रहे हैं,आप साधुवाद के पात्र हैं,बिना नेत्र के दुनिया को देख पाना महसूस करना अति दुष्कर कार्य है। कितनों की दुआएं आपको मिल रहे हैं और मिलेंगे पुलिस का जो भी सहयोग आपको कभी भी भविष्य में

चाहिए तो मैं देने को तैयार हूं। इस अवसर पर अध्यक्ष अजीत जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र से समानित किया, पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन हरिश अग्रवाल ने क्लब के 47 वर्षों का इतिहास बताया। इकों प्लस स्टील व प्रिज्म जॉन्सन सीमेंट के द्वारा मरीजों को भोजन पैकेट दिया गया। कैंप में 235 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें 90 मरीज मोतियाबिन्द आपरेशन के चयनित कर चित्रकूट भेजा गया। कार्यक्रमों में जोन चेयर पर्सन किशोरी सिंह, सचिव पवन कुमार जैन, कोषाध्यक्ष दया सिंह, परमेश जैन, अशोक गुप्ता, सुशील पाठक, रमेश जायसवाल, आनंद गुप्ता, घनश्यामदास सिंघल आनन्द सिंह, अक्षय राज मिश्रा, संचालन विमल अग्रवाल ने किया।

Translate »