ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज~सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पश्चिम कोन विंढमगंज रोड मार्ग के रेलवे गेट के समीप रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 57/5 और 57/11 के बीच ट्रेन से कट कर एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज ठाकुर ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त राहगीर व पास पड़ोस के लोगों से पता लगवाने पर पता चला कि उक्त महिला कोन थाना क्षेत्र अंतर्गत कुडवा ग्राम पंचायत निवासी सत्येंद्र गुप्ता की पत्नी सुलेखा देवी उम्र लगभग 30 वर्ष है। सूचना पर पहुंचे कुडवा ग्राम प्रधान सुजीत यादव व उसका पति सत्येंद्र गुप्ता के पहचान करने के बाद
इनकी मौजूदगी में पंचनामा कराने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए दुध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस को आज सुबह करीब 7.00बजे रेलवे पुलिस से सूचना मिली की विंढमगंज गेट न 46/C/E के समीप रेलवे ट्रैक पर किसी महिला का शव पड़ा है। घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक से महिला के शव को बरामद किया। मृतिका की पहचान करने का प्रयास किया। मृतका की पहचान के पश्चात शव का पंचनामा के बाद अंत्य परीक्षण हेतु दुध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। वही मौके पर मौजूद मृतिका के पति सत्येंद्र गुप्ता ने बताया कि मेरा ससुराल थाना क्षेत्र से सटे झारखंड राज्य के धुरकी थाना अंतर्गत ठरकीया गांव मे है 2009 में हमारी शादी हुई है हमारे एक लड़का लगभग 10 वर्ष, वह दो लड़की 9 वर्ष व 7 वर्ष की है ससुराल फोन के माध्यम से खबर कर दिया हु, ससुराल वाले आ ही रहे। थाने के उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त महिला के मायका पक्ष के लोगों का इंतजार किया जा रहा है मौत के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। मृतका का पति ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार थी। अगर मायका पक्ष से प्रार्थना पत्र मिलता है तो त्वरित कार्रवाई की जाएगी।